Ujjain News: एसपी साहब की आईडी पर बिक रहा सामान! 75 हजार में मिल रहा घर का पूरा फर्नीचर, जानें क्या है मामला
जय हिंदआपका नाम क्या है आपका मोबाइल नंबर क्या है और उसके बाद मोबाइल नंबर मिलते ही अपने सीआरपीएफ वाले दोस्त का ट्रांसफर होने की बात कहकर उसका घरेलू सामान खरीदने की बात इन दिनों उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से ऐसी ही गुजारिश शहरवासियों से की जा रही है। फेसबुक के मैसेंजर पर होने वाली इस चेटिंग के बाद व्हाट्सएप पर संतीश कुमार के नाम से मैसेज कर बेचे जाने वाले सामान के फोटो भेजे जाते हैं और फिर उनसे ठगी करने का प्रयास भी किया जा रहा है। पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि इन दिनों उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी कुछ धोखेबाजों ने बना ली है। वह इसी के माध्यम से यह शहरवासियों से मैसेंजर के माध्यम से बात करते हैं। उन्हें एसपी प्रदीप शर्मा बनकर सीआरपीएफ के एक दोस्त का ट्रांसफर होने की बात कहते हुए उनसे 75 हजार रुपये में सामान खरीदने की गुजारिश करते हैं। उज्जैन में ऐसे मैसेज फेसबुक पर काफी लोगों को मिल चुके हैं, जिन्होंने मैसेंजर पर एसपी प्रदीप शर्मा के नाम पर फर्जी आईडी चलाने वाले लोगों ने बात भी की है। वैसे इस मामले की जानकारी एसपी प्रदीप शर्मा को भी है, जिन्होंने बताया कि जल्द से जल्द इस आईडी को बंद करवाया जाएगा। व्हाट्सएप पर आता है संतोष कुमार का मैसेज बताया जाता है कि एसपी प्रदीप शर्मा की फर्जी आईडी से बात करने के बाद लोगों के पास मोबाइल नंबर 9694004808 से संतोष कुमार के नाम पर व्हाट्सएप मैसेज पहुंचता है और टीवी, सोफा सेट के साथ ही कुछ तस्वीरें पहुचाई जाती हैं। इस सामान की कीमत 75 हजार बताते हुए लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। ये भी पढ़ें-बिना डॉक्टर पर्ची दवा बेचने का मामला,चार साल की बच्ची की मौत पर मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार इनके पास पहुंचे फर्जी आईडी से मैसेज बताया जाता है कि उज्जैन एसपी की फर्जी आईडी से लगातार लोगों को मैसेज किया जा रहे हैं। पंकज शर्मा, मनीष शर्मा, राजा भैया, अनंत शर्मा, रितेश जैन, दिव्यांश शर्मा, दीपक कोहली, गोपाल शर्मा, कलीम खान, सचिन नामदेव, गोपाल परमार, अंकित गौर और मनीषा शर्मा कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्हें इस फर्जी आईडी से मैसेज पहुंचे हैं। शुरुआत में जय हिंद लिख गया और फिर मोबाइल नंबर लेकर उन्हें सीआरपीएफ के दोस्त के समान खरीदी करने की बात की जा रही है। सोशल मीडिया पर लिखा तुरंत कार्रवाई हो जिन लोगों के पास इस फर्जी आईडी से मैसेज पहुंच रहे हैं, उन्होंने इस पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। जो एसपी प्रदीप शर्मा की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास कर सकते हैं उनके इरादे नेक नहीं है। कुछ लोगों ने इसे एसपी प्रदीप शर्मा को बदनाम करने की साजिश बताया तो किसी ने आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ जुलूस निकालने की बात कही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 10:54 IST
Ujjain News: एसपी साहब की आईडी पर बिक रहा सामान! 75 हजार में मिल रहा घर का पूरा फर्नीचर, जानें क्या है मामला #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #UjjainSpPradeepSharmaFakeFacebookIdFraudCy #SubahSamachar
