जगदलपुर: सीआरपीएफ जवान में नाम से खोली फर्जी कंपनी, नोटिस आने के बाद खुलासा, पुलिस जांच में जुटी
बस्तर जिले के बकावंड थाना में एक बेहद ही चौकाने वाला मामला दर्ज किया गया है, जहाँ अज्ञात लोगों ने सीआरपीएफ जवान के पैन कार्ड का फर्जी उपयोग करते हुए एक फर्जी कंपनी खोलते हुए करोड़ो रूपये का लेनदेन कर लिया, जब इनकम टैक्स की ओर से जवान को नोटिस भेजा गया तो इस फर्जी कंपनी का खुलासा हुआ, जिसके बाद सायबर सेल के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी गीतिका साहू ने बताया कि बस्तर जिले में पदस्थ सीआरपीएफ जवान ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमे जवान ने बताया कि कुछ दिन पहले आयकर विभाग जगदलपुर से एक नोटिस दिया गया, नोटिस में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-2020 और 2020-21 के दौरान जवान के कंपनी के द्वारा अत्यधिक खरीदी-बिक्री का उल्लेख था, जब उसे इस बात की जानकारी मिली तो जवान ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने न तो कोई कंपनी खोली है और न ही किसी वित्तीय लेन-देन में शामिल है। इनकम टैक्स के द्वारा दिये गए नोटिस में 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का उल्लेख किया गया है, अज्ञात जालसाज़ों द्वारा बिना जवान को जानकारी लगे बड़े पैमाने का लेनदेन किया है, पीड़ित जवान वर्तमान में बस्तर जिले में ही तैनात हैं, उनका पैन कार्ड नंबर (PAN) का इस्तेमाल कर उनके नाम से यह सारा व्यापार किया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए बकावण्ड पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है, पुलिस ने मामले को धारा 318 (4) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 18:56 IST
जगदलपुर: सीआरपीएफ जवान में नाम से खोली फर्जी कंपनी, नोटिस आने के बाद खुलासा, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #SubahSamachar
