Noida News: अलीगढ़ में नकली पनीर की फैक्टरी चलाने वाला गिरफ्तार
नोएडा। अलीगढ़ में फैक्टरी लगाकर नकली पनीर नोएडा समेत अन्य शहरों में बिकवाने के सहयोगी 25 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने 29 जून को करीब 14 कुंतल नकली पनीर की खेप पकड़ी थी और अलीगढ़ में फैक्टरी भी पकड़ी थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि वहां पिसावा के सहजपुरा गांव में नकली पनीर बनाने की फैक्टरी अफसर व गुड्डू खान दो भाई चला रहे थे। गुड्डू को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था। अफसर फरार था, जिसे पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में अलीगढ़ से लेकर फरीदाबाद तक कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद भी न मिलने पर इनाम घोषित हुआ था। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी अफसर खां नकली पनीर बनाने वाली फैक्टरी का सहयोगी संचालक था। पुलिस ने जब छापेमारी की थी तब ये भाग निकला था। सोमवार को सेक्टर-63 आया हुआ था। जी ब्लॉक में सर्विस रोड से थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:16 IST
Noida News: अलीगढ़ में नकली पनीर की फैक्टरी चलाने वाला गिरफ्तार #FakeCheeseFactoryOwnerArrestedInAligarh #SubahSamachar