नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: तीन आरोपी गिरफ्तार, ठगों के निशाने पर थे बेरोजगार... ऐसे लगाते थे चूना
थाना फेस-1 पुलिस ने एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का हिस्सा थे। पुलिस ने इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, सिम कार्ड, बैंक किट, फर्जी जॉइनिंग लेटर और अन्य चीजें बरामद की हैं। इस संबंध में थाना फेस-1 नोएडा, गौतमबुद्धनगर में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर 44ए सेक्टर-16 नोएडा से तीन अभियुक्तों को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विशाल राघव पुत्र प्रवेन्द्र सिंह राघव (26), आमिर उस्मानी पुत्र एहसानुल्लाह (52) और वरुण कुमार पुत्र रमेश मलिक (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से छह स्मार्टफोन, एक कीपैड वाला मोबाइल, चार डेबिट कार्ड, तीन सिमकार्ड, एक पासबुक, एक फिनो काम्बो बैंक किट, चार कंपनी के फर्जी जॉइनिंग लेटर, तीन स्टांप मोहर, दो खाली लिफाफा सिमकार्ड, एक चेक बुक बरामद की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 15:23 IST
नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: तीन आरोपी गिरफ्तार, ठगों के निशाने पर थे बेरोजगार... ऐसे लगाते थे चूना #CityStates #Noida #CrimeNews #UpPolice #CyberFraud #SubahSamachar
