रंगोली प्रतियोगिता में फैजा अली प्रथम
मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज में सोमवार को बेहतर जीवन के लिए सही खान-पान अपनाएं विषय पर रंगोली प्रतियोगिता हुई। निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रो. हिना यादव और वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रो. बिन्नी रहीं। प्रतियोगिता में फैजा अली प्रथम, मधुरता ने द्वितीय और साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ. श्वेता त्यागी, दीपा, विदुषी, अंशिका, शिवानी और नीलू का विशेष सहयोग रहा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:41 IST
Read More:
Faiza Ali first in Rangoli competition
रंगोली प्रतियोगिता में फैजा अली प्रथम #FaizaAliFirstInRangoliCompetition #SubahSamachar
