Agra: चोरी न कर सके, तो घर में लगा दी आग...मुंबई गया था परिवार, पड़ोसियों ने दी जानकारी

आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के इंद्रा ज्योति नगर में चोरों ने एक बंद घर में घुसकर आग लगा दी। घटना के समय घर के मालिक राजू खां परिवार सहित अपनी बीमार मां को देखने मुंबई गए हुए थे। पीड़ित ने बताया कि 8 नवंबर की रात चोर जीना की कुंडी काटकर घर में घुसे और कमरे का ताला चटकाने का प्रयास किया। चोरी में असफल होने पर उन्होंने घर के अंदर आग लगा दी, जिससे घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। जिसका पड़ोसियों ने वीडियो भी बनाया। शनिवार को वापस लौटे पीड़ित ने रविवार को थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: चोरी न कर सके, तो घर में लगा दी आग...मुंबई गया था परिवार, पड़ोसियों ने दी जानकारी #CityStates #Agra #TheftAttempt #HouseFire #ClosedHouseTargeted #CctvInvestigation #IndraJyotiNagar #CrimeNews #चोरी #बंदघरमेंआग #इंद्राज्योतिनगर #चोरोंकातांडव #SubahSamachar