Saharanpur News: फेल छात्र-छात्राओं ने दिया स्टेट हाईवे पर सांकेतिक धरना

नागल। कोटा स्थित इंद्रप्रस्थ कालेज के बीएससी के छात्रों ने भारी संख्या में छात्र छात्राओं के परीक्षा में फेल होने पर कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध स्टेट हाईवे पर सांकेतिक धरना देकर अपने गुस्से का इजहार किया। मंगलवार को भारी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज पर पहुंचे छात्र अरुण, महक, अभिलाषा का कहना था कि बीएससी पीसीएम में कुल 52 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें से 50 फेल हैं। वहीं बीएससी सीबीजेड में कुल 117 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 105 छात्र-छात्राएं फेल हैं। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा जब छात्र छात्रा फेल हैं तो अगले सेमेस्टर की शुल्क क्यों लिया जा रहा है। उन्होंने कहा जल्द से जल्द कॉलेज प्रशासन उनकी कापियों की दोबारा जांच कराएं अन्यथा सभी वे जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत होंगे। उधर कॉलेज के प्राचार्य डा उदित चौहान ने कहा कि वह विश्वविद्यालय से जांच कर बच्चों की समस्या की जांच कराएंगे। प्रदर्शन करने वालों में महजबी, पायल, अल्पना, आयुषी, हिमानी, अनम, दिव्या, साक्षी, मेघा, लव कुश, रितिक, विनीत, आकाश ,सागर, सुमित, अर्जुन, सोहेल, आशीष, रिंकू आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: फेल छात्र-छात्राओं ने दिया स्टेट हाईवे पर सांकेतिक धरना #FailedStudentsGaveASymbolicStrikeOnTheStateHighway #SubahSamachar