Kullu News: ओलावृष्टि और अंधड़ से सेब, प्लम और टमाटर को नुकसान, जमीन पर गिरे फल

कुल्लू की बनोगी पंचायत में ज्यादा क्षति, नाशपाती के साथ हरे मटर की फसल भी हुई तबाहजिले के कुछ हिस्सों दूसरे दिन भी अंधड़ के साथ गिरे ओलेसंवाद न्यूज एजेंसी खराहल (कुल्लू)। जिले में इन दिनों सेब के बगीचों में फ्लावरिंग और कई क्षेत्रों में सेब फल की सेटिंग चल रही है। मगर मौसम ने बागवानों और किसानों को परेशानी में डाल दिया है। जिला मुख्यालय के साथ लगती सारी फाटी की बनोगी पंचायत में ओलावृष्टि और अंधड़ से सेब ,प्लम और मटर टमाटर सहित रबी की फसलों को नुकसान हुआ है। शुक्रवार देर शाम को मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओलों और अंधड़ से किसान-बागवान चिंतित हैं। ओले गिरने से प्लम, सेब और नाशपाती के फल पेड़ से झड़कर जमीन पर आ गए हैं। इसके अलावा मटर, टमाटर और गेहूं की फसल को क्षति पहुंची है। बागवान ज्ञान ठाकुर, भगत राम, दलीप व मेहर चंद ने कहा कि इन दिनों बगीचों में फ्लावरिंग का दौर चल रहा है। कहीं पर सेटिंग भी हो चुकी है। ऐसे में मौसम खराब होने से फलों को नुकसान हो रहा है। ओले से बनोगी, नलाहच, पारी और कटाहर क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। ओलों की मार सबसे अधिक मार सेब, प्लम, नाशपाती, टमाटर और मटर को पडी है। बागवानों और किसानों ने प्रशासन और सरकार से अंधड़ और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने की मांग की है। बागवानों का कहने की ओले से किसान-बागवानों की साल भर की मेहनत की उम्मीदों को झटका लग रहा है। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है। इसे पहले 17 अप्रैल की रात को हुई ओलावृष्टि और अंधड़ से जिला के लगवैली, बंजार, गड़सा और सैंज के कई इलाकों में सेब के साथ अन्य फलों को नुकसान हुआ था। बागवानी विभाग कुल्लू के अधिकारी उत्तम पराशर ने कहा कि मौसम से बागवानी को हुए नुकसान की रिपोर्ट फील्ड से मांगी है। वहीं, एडीसी कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहा कि ओलावृष्टि से जिले में हुए नुकसान की रिपेार्ट तैयार की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: ओलावृष्टि और अंधड़ से सेब, प्लम और टमाटर को नुकसान, जमीन पर गिरे फल #FaguBridgeIsNotSafeForTheMovementOfHeavyVehicles #SubahSamachar