Kullu News: भारी वाहनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित नहीं फागू पुल
निरीक्षण अधीक्षण अभियंता शिमला की टीम ने की यातायात सीमित करने की सिफारिशउपायुक्त ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए जारी की अधिसूचना पुलिस की निगरानी में होगी फागू पुल से वाहनों की आवाजाही संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 पर बना फागू पुल भारी वाहनों के लिए सुरक्षित नहीं है। इसके लिए निरीक्षण अभियंता शिमला की टीम ने इस पुल से वाहनों की आवाजाही को सीमित करने की सिफारिश की है। ऐसे में उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने एक अधिसूचना जारी करते हुए पुल पर यातायात को नियंत्रित करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि एनएच-305 पर फागू पुल का निरीक्षण अधीक्षण अभियंता शिमला की टीम ने पुल पर यातायात को नियंत्रित रूप से चलाने की सिफारिश की गई थी। ऐसे में उपायुक्त ने फागू पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। जिसमें 16 टन से अधिक वाहन पुल से नहीं गुजरेंगे जबकि सार्वजनिक वाहनों की सेवाएं जारी रहेगी और एक समय में पुल से एक ही वाहन गुजरेगा। पुल से गुजरने वाले वाहनों की निगरानी के लिए पुलिस जवान तैनात रहेंगे। उपायुक्त ने कहा है कि इस पुल से क्षमता से अधिक भार वाले वाहन कोई भी न गुजरे इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी तरह का हादसा पेश न आए। आदेश में कहा गया है कि अधिशासी अभियंता, (राष्ट्रीय राजमार्ग अनुभाग) लोक निर्माण विभाग रामपुर पुल के दोनों तरफ आवश्यक संकेतक लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कुल्लू को भी आवश्यक संख्या में पुलिस बल तैनात करने के आदेश जारी किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 18:39 IST
Kullu News: भारी वाहनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित नहीं फागू पुल #FaguBridgeIsNotSafeForTheMovementOfHeavyVehicles #SubahSamachar