Dehradun News: राजकीय मेडिकल व नर्सिंग कॉलेजों में दूर हुई फैकल्टी की कमी
- उत्तराखंड में बढ़ा चिकित्सा शिक्षा का दायरा- श्रीनगर व देहरादून मेडिकल कॉलेज को मिली कैथ लैबअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के साथ मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। नए मेडिकल व नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना के साथ ही एमबीबीएस व पीजी की सीटों में वृद्धि कर छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई के अवसर प्रदान किए। इसके अलावा मेडिकल व नर्सिंग कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को दूर किया गया। राज्य सरकार ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था को दुरूस्त करने के बड़े स्तर पर संकाय सदस्यों की नियुक्ति है। वर्ष 2025 में संकाय सदस्यों की कमी को पूर्ण करने के लिए 439 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में संविदा के आधार पर संकाय सदस्यों की भी नियुक्ति की जा रही है। राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में 26 नर्सिंग टयूटरों की तैनाती कर दी गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 1248 नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। हरिद्वार में प्रदेश का पांचवां मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू किया गया। इस कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में 100 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया। जबकि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। श्रीनगर व देहरादून में मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक कैथ लैब की सुविधा आम लोगों की सुलभ की जा रही है। जिससे हृदय संबंधी बीमारियों के उन्नत उपचार की जा रहा है। आई बैंक की स्थापनाराजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी व श्रीनगर में नेत्र रोग विभाग के तहत आई बैंक एवं कॉर्निया प्रत्यारोपण केंद्र की स्थापना कर दी गई है। जहां पर आम लोगों को नेत्र प्रत्यारोपण की सुविधाएं दी जा रही है। राज्य सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों को साधन संपन्न बनाया जा रहा है। दून चिकित्सालय में 500 बेड का अस्पताल व राजकीय दून मेडिकल कॉलेज परिसर में 320 बेड यूजी हॉस्टल, 20 बेड इंटर्न हॉस्टल, 56 बेड एसआर हॉस्टल व टाइप-5 के 72 आवासीय भवन बनाए जा रहे हैं। हरिद्वार, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:40 IST
Dehradun News: राजकीय मेडिकल व नर्सिंग कॉलेजों में दूर हुई फैकल्टी की कमी #FacultyShortageInGovernmentMedicalAndNursingCollegesHasBeenResolved. #SubahSamachar
