Yamuna Nagar News: फैक्टरी के धुएं से परेशान ममीदी के ग्रामीण

यमुनानगर। प्लाईवुड फैक्टरियों के धुंए से परेशान होकर बुधवार को गांव ममीदी के लोग डीसी पार्थ गुप्ता से मिले। इस दौरान उन्होंने फैक्टरियों से निकल रहे धुंए से मुक्ति दिलाने की मांग की है। गांव के प्रदीप कुमार, राम प्रकाशर, अमित, महेश त्यागी, सोहन लाल, राम कुमार ने बताया कि उनके गांव के नजदीक छह से सात प्लाईबोर्ड की फैक्टरियां हैं। जिनसे निरंतर घना काला धुआं निकलता रहता है। धुएं के कारण राख उड़ कर उनके घर, छतों व आंगन में आकर गिर रही है। ऐसे में उनके कपड़े तक खराब हो रहे, यहां तक आंगन का फर्श भी काला हो रहा है। धुएं के कारण लोगों को सांस व त्वचा संबंधी शिकायत होने लगी है। इस संबंध के बारे में वे कई बार फैक्टरी के मालिकों से भी बात कर चुके हैं, परंतु उन्होंने इसका हल निकालने जैसी कोई बात नहीं कही। ऐसे में वे सभी कहा जाएं। परेशान होने के बाद डीसी को शिकायत सौंपी है। वहीं, डीसी पार्थ गुप्ता ने ग्रामीणों को उनकी समस्या को हल करवाने का आश्वासन दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 03:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: फैक्टरी के धुएं से परेशान ममीदी के ग्रामीण #FactorySmokeTroublesMamidiVillagers #SubahSamachar