Punjab News: मोबाइल एप से कर सकेंगे पानी व राजस्व से जुड़ा भुगतान, पंजाब में ग्रामीणों को मिलेगी खास सुविधा

पंजाब में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी अब पानी और राजस्व संबंधी सरकारी सेवाओं का भुगतान मोबाइल एप के जरिये कर सकेंगे। एम-ग्राम सेवा एप से जोड़े गए श्री आनंदपुर साहिब के 85 गांवों में पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा है। अब सरकार इस योजना को राज्य भर में लांच करने जा रही है। इससे लोगों को एक क्लिक पर भुगतान के अलावा अन्य सुविधाएं मिल पाएंगी। जल आपूर्ति और सफाई मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य भर में एम-ग्राम सेवा एप शुरू करने की योजना बना रही है। इसका प्रयोग सभी गांवों के लिए किया जाएगा। श्री आनंदपुर साहिब में एम-ग्राम सेवा एप का पायलट प्रोजेक्ट का बेहतरीन प्रभाव देखने को मिला है। इससे नागरिकों के जीवन में सुधार के साथ समाज में एक सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व और खर्चों के विवरणों को डिजिटल करने, जल आपूर्ति संबंधी सेवाओं के फंड के प्रबंधन में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए दिसंबर 2021 में एम-ग्राम सेवा मोबाइल एप लांच की गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: मोबाइल एप से कर सकेंगे पानी व राजस्व से जुड़ा भुगतान, पंजाब में ग्रामीणों को मिलेगी खास सुविधा #CityStates #Chandigarh #Punjab #श्रीआनंदपुरसाहिब #PunjabGovernment #एम-ग्रामसेवाएप #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #SubahSamachar