Dehradun News: आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए बढ़ाई जाएं सुविधाएं
साहिया। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाए जाने के क्रम में ग्राम इच्छला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के माध्यम से आयोजित किए गए कार्यक्रम में आदिवासी क्षेत्र जौनसार बावर में अवसंरचना विकास पर चर्चा की गई। इस दौरान सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार नेटवर्क आदि सुविधाओं की समीक्षा करने के साथ क्षेत्र में सुविधाओं को व्यवस्थित करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ उन्हें बढ़ाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. रमन जीत सिंह, डॉ. अभिमन्यु, मुदित मिश्रा, ग्राम ईच्छला के प्रधान अजय सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रियंका चौहान, रविंद्र चौहान, प्रेम सिंह चौहान, केसर सिंह, रोशन सिंह, सुमित्रा देवी, रीना देवी आदि उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:16 IST
Dehradun News: आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए बढ़ाई जाएं सुविधाएं #FacilitiesShouldBeIncreasedForTheDevelopmentOfTribalAreas. #SubahSamachar
