बदलती बयार: जिनकी दीवानी दुनिया, वो मांगते फिर रहे वोट, ग्लैमर से नाता रखने वाले इन परिवारों की साख दांव पर
बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी नारों, वादों और आरोपों के बीच कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो चर्चा में हैं। ये चर्चा सियासत की वजह से नहीं बल्कि उन चेहरों की वजह है। वो चेहरे जो कल तक कला और ग्लैमर जगत में चमके थे, वो अब सियासी हो गए हैं। इस चुनाव में कुछ ऐसे चेहरे भी मैदान में हैं जो खुद ग्लैमर जगत से नहीं जुड़े, लेकिन उनका संबंध इससे है। क्योंकि उनके परिवार का कोई चेहरा इसका हिस्सा है या रहा है। आइए जानते हैं बिहार चुनाव में किस्मत आजमा रहे ऐसे ही चेहरों के बारे में.
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 19:52 IST
 
बदलती बयार: जिनकी दीवानी दुनिया, वो मांगते फिर रहे वोट, ग्लैमर से नाता रखने वाले इन परिवारों की साख दांव पर #IndiaNews #Election #National #BiharElection2025 #BiharElection2025Date #BiharElections #Bihar #BiharElectionNews #BiharNews #PawanSingh #SubahSamachar
