Meta Scam: फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट! भूलकर भी न करें ये गलती
फेसबुक पर एक नए स्कैम का खुलासा हुआ है, जो एक लिंक की मदद से लोगों को लाखों का चूना लगा रहा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में अरबों Facebookयूजर्स को "लुक हू जस्ट डाइड" नामक एक नए स्कैम के बारे में चेतावनी दी गई है, जिसे किसी ऐसे व्यक्ति की मृत्यु का दावा करके व्यक्तिगत जानकारी और धन चोरी करने के लिए डिजाइन किया गया है जिसे वे जानते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैकर्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 'लुक हू जस्ट डाइड' स्कैम सबसे नई स्कीम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 04, 2023, 09:56 IST
Meta Scam: फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट! भूलकर भी न करें ये गलती #TechDiary #National #Meta #Instagram #OnlineScam #Facebook #MetaScam #SubahSamachar