Panipat News: नागरिक अस्पताल में बढ़ने लगे आंखों के रोगी
संवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। बारिश के मौसम में जिला नागरिक अस्पताल में आंखों में एलर्जी, इंफेक्शन, खुजली, दर्द होना, काला-सफेद मोतियाबिंद के मरीज बढ़ने लगे हैं। प्रतिदिन आंखों के मरीजों को ओपीडी 150 तक पहुंच रही है लेकिन अस्पताल में काला मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा न होने से मरीजों को रोहतक भेजना पड़ रहा है। जिससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिला नागरिक अस्पताल में आंखों के की ओपीडी में प्रतिदिन 150 तक मरीज पहुंचने लगे हैं। इसमें बच्चों के साथ युवा व बुजुर्ग भी शामिल हैं। बच्चों में ज्यादातर खुजली व आंखों के चिपकने की समस्या बढ़ रही है। वहीं अस्पताल में सफेद और काला मोतियाबिंद के मरीज भी आ रहे हैं । अस्पताल में सफेद मोतियाबिंद का इलाज व ऑपरेशन की सुविधा है लेकिन काला मोतियाबिंद के दूरबीन से ऑपरेशन की सुविधा न होने से मरीजों को यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। अस्पताल से काला मोतिया के मरीजों को रोहतक पीजीआई में रेफर किया जा रहा है। जिससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. केतन भारद्वाज ने बताया कि बारिश के मौसम में आंखों के मरीजों की ओपीडी बढ़ रही है। अस्पताल में काला मोतिया का दूरबीन से ऑपरेशन की सुविधा न होने से मरीजों को रोहतक पीजीआई रेफर करना पड़ रहा है। ऑपरेशन के लिए जरूरी सामानों की मांग कई बार की गई है लेकिन अभी तक सामान न मिलने से मरीजों को रेफर करना पड़ता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:03 IST
Panipat News: नागरिक अस्पताल में बढ़ने लगे आंखों के रोगी #EyePatientsStartedIncreasingInCivilHospital #SubahSamachar