Import Export: निर्यात 12 फीसदी घटा, व्यापार घाटा बढ़कर 23.7 अरब डॉलर, आयात भी दिसंबर में घटा

वैश्विक चुनौतियों के बीच देश का निर्यात दिसंबर, 2022 में 12.2 फीसदी घटकर 34.48 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान आयात में कमी के बावजूद देश का व्यापार घाटा 12.8 फीसदी बढ़कर 23.76 अरब डॉलर पहुंच गया। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में आयात 3.5 फीसदी घटकर 58.24 अरब डॉलर रह गया। दिसंबर, 2021 में यह 60.33 अरब डॉलर रहा था। आधिकारिक बयान के अनुसार, दिसंबर, 2021 में देश से 39.27 अरब डॉलर की वस्तुओं एवं सेवाओं का निर्यात किया गया था। उस दौरान 21.06 अरब डॉलर का व्यापार घाटा हुआ था। एजेंसी 34.48 अरब डॉलर का निर्यात किया गया पिछले माह इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात दिसंबर में करीब 12% घटकर 9.08 अरब डॉलर रहा। रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 15.2% कम होकर 2.54 अरब डॉलर रहा। इसके अलावा, जिन अन्य वस्तुओं के निर्यात में कमी आई है, उनमें कॉफी, काजू, चमड़े के सामान, दवा, कालीन, हथकरघा शामिल हैं। अप्रैल-दिसंबर में 60% बढ़ सकता है व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने यानी अप्रैल-दिसंबर में कुल निर्यात 9 फीसदी बढ़कर 332.76 अरब डॉलर रहा। आयात भी 24.96 फीसदी बढ़कर 551.7 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 60.45 फीसदी बढ़कर 218.94 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। एक साल पहले की समान अवधि में व्यापार घाटा 136.45 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, दुनियाभर में वित्तीय चुनौतियों के बावजूद देश का निर्यात बेहतर बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर मंदी के रुख से हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। 

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 05:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Import Export: निर्यात 12 फीसदी घटा, व्यापार घाटा बढ़कर 23.7 अरब डॉलर, आयात भी दिसंबर में घटा #BusinessDiary #National #ExportsDecreases #TradeDeficitIncreased #ImportsDecreases #BusinessNews #SubahSamachar