Moradabad News: टैरिफ के मुद्दे पर योगी से मिले निर्यातक, राहत पैकेज की अपील
मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। ईपीसीएच के अध्यक्ष नीरज खन्ना, कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा और मुख्य संयोजक अवधेश अग्रवाल ने टैरिफ पर सरकार से राहत पैकेज की अपील की। निर्यातकों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने एमएसएमई सचिव को निर्देश दिया कि राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले रियायतों पर विमर्श के लिए बैठक बुलाए जाए। साथ ही केंद्र सरकार से जुड़े मुद्दे फौरन दिल्ली भेजने के लिए कहा। केंद्र सरकार से इंट्रेस्ट सब्सिडी, इनकम टैक्स में छूट, टैरिफ के नुकसान में 30 प्रतिशत सब्सिडी की मांग की है। राज्य सरकार द्वारा निर्यातकों को दिए जाने वाले अनुदान जैसे फेयर सब्सिडी, केटलॉग निर्माण, कंटेनर भाड़े की सब्सिडी को दोगुना करने की अपील की है। फेयर में स्टॉल लगाने के लिए भी सब्सिडी मांगी गई है। ईपीसीएच के सीओए अवधेश अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम को ही एमएसएमई विभाग की बैठक बुला कर इन मुद्दों पर चर्चा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि टैरिफ के कारण सामने आने वाली समस्याओं पर सरकार निर्यातकों के साथ है। 00स्थानीय समस्याएं दूर नहीं हुईं तो निर्यातकों से दोबारा मिलेंगे सीएम ईपीसीएच के अध्यक्ष नीर खन्ना ने कहा कि उन्होंने सीएम के सामने मुरादाबाद जिले में निर्यातकों के सामने आ रही समस्याओं को भी रखा। इसमें नगर निगम द्वारा मनमाने ढंग से लगाया गया हाउस टैक्स और वाटर टैक्स शामिल हैं। प्रदूषण विभाग, जीएसटी, श्रम विभाग द्वारा फैक्टरियों में हस्तक्षेप आदि की समस्याओं को रखा गया। सीएम ने कहा कि मुरादाबाद के अधिकारियों से अपनी समस्याओं के विषय में मिलकर बात करें और फिर भी समाधान न हो तब अगले महीने लखनऊ आकर मिलें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:12 IST
Moradabad News: टैरिफ के मुद्दे पर योगी से मिले निर्यातक, राहत पैकेज की अपील #ExportersMetYogiOnTheIssueOfTariff #AppealedForReliefPackage #SubahSamachar