लखनऊ में विस्फोट: धमाके के बाद पकड़ी गईं तीन अवैध फैक्टरियां, कई गांवों में चला सर्च अभियान; बनी जांच कमेटी
गुडंबा के बेहटा गांव में रविवार को घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी और सेमरा में पटाखों के गोदाम में विस्फोट की घटनाओं से पुलिस की नींद टूटी है। नींद टूटने के बाद पुलिस ने दोनों गांवों को खंगाला है। सोमवार को पुलिस, प्रशासन, अग्निशमन विभाग और बम निरोधक दस्ते की संयुक्त टीम ने गांव में कई जगह छापा मारा। जांच में भारी मात्रा में बारूद और पटाखे मिले हैं। सोमवार की सुबह डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, एडीसीपी, एसीपी, सीएफओ, नायब तहसीलदार, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की लोग गांव पहुंचे। संयुक्त टीम ने सेमरा गांव के तीन घरों में चल रही पटाखे बनाने की अवैध फैक्टरियों पर छापा डाला। इस दौरान भारी मात्रा में बारूद, बने हुए पटाखे और पटाखों के निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सामग्री जब्त की गई। बम निरोधक दस्ते और अग्निशमन कर्मियों ने बारूद और पटाखों को निष्क्रिय किया। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि फैक्टरी अली अहमद, शेरू और नसीम की है। ये लोग काफी समय से इस धंधे में लिप्त हैं। रविवार की घटना में मृत आलम लोगों की नजर में चूड़ी बेचने का काम करते थे, लेकिन उनके घर में पटाखे बनाने और भंडारण का काम होता था। एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार गांव में छानबीन और जांच कर रही है। पटाखों के निर्माण व उसके भंडारण के संभावित ठिकानों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 07:22 IST
लखनऊ में विस्फोट: धमाके के बाद पकड़ी गईं तीन अवैध फैक्टरियां, कई गांवों में चला सर्च अभियान; बनी जांच कमेटी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SubahSamachar