Amroha News: बैठक में अनुपस्थित जिला क्षय रोग अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब
अमरोहा। कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गठित जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने धनौरा और जोया ब्लॉक में कम प्रसव पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्रसव बढ़ाने के लिए आशा व एएमएम के कार्यों की समीक्षा करें और खराब कार्य करने वाली आशाओं और एएनएम पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई बच्चा टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए। मंत्रा पोर्टल पर समय से फीडिंग कराएं। डीएम ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल त्रिवेदी का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 से अधिक आयु वाले बुजुर्गों के शत-प्रतशित आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा। राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बच्चों व बुजुर्गों को निशुल्क वितरण होने वाले चश्मों को जल्द खरीद करने को कहा। जिले में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब और क्लीनिक पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी भी दिए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लगी टीम आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिमाह विजिट करें। बैठक में सीएमओ डाॅ. सत्यपाल सिंह, सीएमएस डॉ. एके भंडारी सहित संबंधित अधिकारी व सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:52 IST
Amroha News: बैठक में अनुपस्थित जिला क्षय रोग अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब #ExplanationSoughtFromDistrictTuberculosisOfficerWhoWasAbsentInTheMeeting #SubahSamachar