Mau News: बैठक में अनुपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी घोसी से मांगा स्पष्टीकरण

मऊ। स्कूलों में लागू योजनाओं को लेकर चार ब्लाकों की स्थिति जानने के लिए सहायक व वित्त लेखाधिकारी मनोज तिवारी ने समीक्षा की। समीक्षा में घोसी, रतनपुरा, बड़रांव की प्रगति असंतोषजनक मिली। बैठक से घोसी खंड शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध परिषदीय विद्यालयों तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प, नि:शुल्क यूनिफार्म, डीबीटी, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती हैं। योजनाओं की प्रगति संतोषजनक न होने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से समीक्षा कर रिपोर्ट मांगी है। बीएसए ने समीक्षा के लिए सहायक व वित्त लेेखाधिकारी मनोज तिवारी को समीक्षा के लिए अधिकृत किया। सहायक व वित्तलेखाधिकारी मनोज तिवारी ने घोसी, रतनपुरा, बड़रांव, नगर सहित चार ब्लाकों की समीक्षा की। समीक्षा में घोसी, रतनपुरा, बड़रांव, नगर में फीडिंग कार्य में धीमी प्रगति सहित अन्य कामकाज सुस्त मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। घोसी खंड शिक्षा अधिकारी के समीक्षा बैठक में अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। सहायक वित्त व लेेखाधिकारी मनोज तिवारी ने कहा कि लापरवाह खंड शिक्षा अधिकारियों को 15 जनवरी तक समय दिया गया है। सुधार न होने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mau News: बैठक में अनुपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी घोसी से मांगा स्पष्टीकरण #MauNews #ExplanationSoughtFromBlockEducationOfficerGhosiAbsentInTheMeeting #SubahSamachar