फास्ट फूड में खतरनाक तत्वः बढ़ रही हैं कोशिका संबंधी बीमारियां, कैंसर तक का खतरा, इन लक्षणों पर डॉ को दिखाएं

आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लाइफ साइंस की ओर से एडवांस इन प्रिसिएशन ओंकालॉजी टारगेटेड थेरेपी पर्सनलाइज्ड मेडिसिन पर हुए सेमिनार में कैंसर के बढ़ते मरीज और वजहों पर विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। मुख्य वक्ता बार्डियेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ ओंकोलॉजी फ्रांस के अनुसंधान निदेशक डॉ. क्रिस्टोफे ग्रासेट ने कहा कि बीटा कैटेनिन की अधिकता से लिवर में कैंसर बढ़ रहा है। इसकी वजहों में एल्कोहल और खेती में कीटनाशक की अधिकता भी है। इससे लिवर कैंसर के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार के डॉ. बुद्धिप्रकाश जैन ने कहा कि स्तन कैंसर के लिए जन्मजात के अलावा जंक-फास्ट फूड, मोटापा और बिगड़ी जीवनशैली भी बड़ी वजह बनती जा रही है। जंक-फास्ट फूड में कई तरह के खतरनाक तत्व हैं, जिनके लंबे समय तक शरीर में पहुंचने से ये बीमारी पनप रही है। व्यायाम न करने से महिलाओं में मोटापा भी बढ़ रहा है। संयोजक डॉ. उदिता तिवारी ने कहा कि स्तन कैंसर के आकार में बदलाव, लाल रंग होना, किसी तरह की गांठ होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाएं। महिलाओं के जागरूक नहीं होने के कारण मर्ज बढ़ जाता है। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. अंशु रानी ने कहा कि महिलाओं को खुद के स्वास्थ्य के लिए सचेत होना पड़ेगा, तभी वे परिवार और समाज का बेहतर ख्याल रख सकेंगी। डीन प्रो. बीएस शर्मा, प्रो. पीके सिंह, प्रो. रजनीश अग्निहोत्री, डॉ. प्रियदर्शनी गुप्ता, डॉ. मोनिका अस्थाना, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. मनुप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 22:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फास्ट फूड में खतरनाक तत्वः बढ़ रही हैं कोशिका संबंधी बीमारियां, कैंसर तक का खतरा, इन लक्षणों पर डॉ को दिखाएं #CityStates #Agra #Mathura #SeminarInAgra #DrBhimraoAmbedkarUniversity #SubahSamachar