UP: सिलहट बीट में काटी जा रही महंगी लकड़ियां, विभाग पर उठे सवाल; अवैध कटान नहीं रूकने से लोगों में आक्रोश

UP Crime: रामगढ़ वन क्षेत्र में बेशकीमती लकड़ियों के कटान पर रोक नहीं लग पा रहा है। सिलहट बीट में बेशकीमती साखू और आसन के पेड़ों की कटाई हो रही है। सिलहट बीट के घोरघट इलाके में आसन के दो पेड़ काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। अवैध कटान से जंगल के अस्तित्व पर सवालियां निशान खड़ा हो रहा है। अवैध कटान नहीं रूकने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। रामगढ़ वन रेंज के सिलहट में घोरघट कर्मनाशा नदी जाने वाले वन विभाग के रास्ते सहित अन्य इलाके में कहीं साखू कहीं आसन के पेड़ों की कटाई अवैध तरीके से हो रहा है। रामगढ़ बाजार के साथ ही अन्य इलाकों में बेशकीमती लकड़ी बेचने का सिलसिला जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 15:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सिलहट बीट में काटी जा रही महंगी लकड़ियां, विभाग पर उठे सवाल; अवैध कटान नहीं रूकने से लोगों में आक्रोश #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #SubahSamachar