VIDEO : भिवानी में ठप सीवर की वजह से सड़क पर जमा हो रहा गंदा पानी

स्थानीय बावड़ी गेट व दादरी गेट और ढाणा रोड पर पिछले काफी दिनों से ठप सीवर की समस्या बनी है। हालांकि बीते रोज जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा बावड़ी गेट पर सीवर मैनहोल की सफाई करवाई गई थी, लेकिन इसके बाद भी क्षेत्रवासियों को ठप सीवर से निजात नहीं मिली। जिसके चलते वीरवार को क्षेत्रवासियों ने बावड़ी गेट पर रोष जताया और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी में ठप सीवर की वजह से सड़क पर जमा हो रहा गंदा पानी #SubahSamachar