Noida News: फार्मा के महाकुंभ में पहुंचे 120 देशों के प्रदर्शक, 50,000 आगंतुक

फोटो ---दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फार्मा एक्सपो सीपीएचआई और पी मेक इंडिया संपन्नसंवाद न्यूज एजेंसी ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 18वां संस्करण सीपीएचआइ और पिमेक इंडिया एक्सपो बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया। इस मेले का उद्देश्य जेनेरिक दवाओं के निर्माण के साथ-साथ नवीन दवाओं और प्रौद्योगिकियों के विकास की ओर बढ़ना था। एक्सपो में फार्मा मशीनरी, पैकेजिंग, सामग्री और उन्नत प्रयोगशाला प्रौद्योगिकियां सहित उद्योग के 120 से अधिक देशों के 2,000 से अधिक प्रदर्शक और लगभग 50,000 आगंतुक शामिल हुए। तीन दिनों तक चले इस मेले में उद्योग विशेषज्ञ, शोधकर्ता, निर्माता और निवेशक नई संभावनाओं और नवाचार पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए। मेले के दौरान लोगों बड़ी संख्या में एक्सपो में लगी प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंचे। तीन दिनों तक चले मेले में उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ, शोधकर्ता, निर्माता और निवेशक एक-साथ नई संभावनाओं पर चर्चा की। इस इंडिया एक्सपो में लगी प्रदर्शनी में भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में रिसर्च एवं डेवलपमेंट चर्चा का विषय रहा। प्रदर्शनी में जेनेरिक दवाओं के निर्माण के साथ-साथ नवीन दवाओं और प्रौद्योगिकियों के विकास को बढ़ावा मिला। सरकार की पहल और निजी कंपनियों के बढ़ते निवेश से यह क्षेत्र परिवर्तन के महत्वपूर्ण मोड़ पर है। हॉस्पिटल फाइनेंस योजना देश के अनुसंधान व विकास परिदृश्य को और मजबूत प्रदान करती है। इन उपायों के साथ, भारत अगले पांच वर्षों में दुनिया की फार्मेसी से एक इनोवेशन-नेतृत्व वाले फार्मा राष्ट्र के रूप में विकसित होने के लिए अच्छी स्थिति में है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 16:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: फार्मा के महाकुंभ में पहुंचे 120 देशों के प्रदर्शक, 50,000 आगंतुक #ExhibitorsFrom120Countries #50 #000VisitorsReachedTheMahaKumbhOfPharma #SubahSamachar