Exhibition: सिकंदराराऊ में शुरू हुई नुमाइश, 45 दिन तक चलेगी, चाट-पकौड़ी का आनंद ले रहे लोग

सिकंदराराऊ नगर में बीते 20 वर्ष से लग रही नुमाइश का 7 दिसंबरको शुभारंभ हो गया। लोगहलवा-पराठा, छोले-भटूरे, खजला, चाय-कॉफी, सोफ्टी, आइसक्रीम, चाइनीज फूड, पिज्जा-पास्ता का मजा ले रहे हैं। ईदगाह रोड स्थित बाबर सिद्दीकी के परिसर में प्रति वर्ष दिसंबर से जनवरी तक 45 दिन की नुमाइश का आयोजन किया जाता है। ग्रामीण अंचल के लोग इसमें उत्साहपूर्वक शामिल होते हैं। विभिन्न मनोरंजक खेल-तमाशों के बीच लोग चाट-पकौड़ी का आनंद लेते हैं और रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करते हैं।इस प्रदर्शनी के आयोजक गरुण सिंघल, शिवम गुप्ता और कन्हैयालाल गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया गया है। यहां पर हलवा-पराठा, छोले-भटूरे, खजला, चाय-कॉफी, सोफ्टी, आइसक्रीम, चाइनीज फूड, पिज्जा-पास्ता के स्टाल लगाए गए हैं। चश्मे, फोटोग्राफी की दुकान, विद्युत चलित झूला, हाथ चलित झूला, चाइनीज नाव, तोरा-बोरा, चांद-तारा, काला-जादू, गर्म कपड़ों की दुकान, खेल के सामान की दुकान, महिलाओं के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी, अच्छी किस्म की क्रॉकरी आदि लेने की सुविधा है।प्रदर्शनी देखने आई रजनी देवी ने बच्चों के साथ चाट-पकौड़ी का आनंद लिया। यहां पर प्रमुख रूप से नीरज वैश्य, ब्रजमोहन गुप्ता, जितेंद्र वार्ष्णेय, केके यादव, बाबर सिद्दीकी, इमाम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे। इसमें युवाओं के लिए क्रेक डांस, क्रेज डांस आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त अनेक प्रकार की डिजाइनों के गर्म कपड़े, चश्मे और खेल का हर प्रकार का सामान है।-सचिन वार्ष्णेय, युवा। हमें प्रदर्शनी में आकर काफी अच्छा लगता है। दिसंबर की सर्दी में सोफ्टी-आइसक्रीम का अलग ही आनंद आता है। हम सब उसका इस बार खूब मजा करेंगे।-जिमाम सिद्दीकी, युवा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Exhibition: सिकंदराराऊ में शुरू हुई नुमाइश, 45 दिन तक चलेगी, चाट-पकौड़ी का आनंद ले रहे लोग #CityStates #Hathras #Exhibition #SikandraRaoHathras #SikandraRaoNumaish #HathrasNews #SubahSamachar