Pithoragarh News: झूलाघाट में मोटर पुल बनाने की कवायद

झूलाघाट (पिथौरागढ़)। नेपाल में नई सरकार बनते ही भारत-नेपाल को जोड़ने वाले मोटर पुल को बनाने की कवायद शुरू हो गई है। बैतड़ी (नेपाल) के प्रतिनिधि सभा (सांसद) उद्योग वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री दामोदर भंडारी ने काठमांडो में भारतीय दूतावास के राजदूत नवीन श्रीवास्तव से मुलाकात की जिसमें झूलाघाट में मोटर पुल बनाने और बैतड़ी में उद्योग लगाने को लेकर चर्चा की।चुनाव के दौरान बैतड़ी (नेपाल) में जनसभा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सरकार बनते ही झूलाघाट में मोटर पुल बनाने की बात कही थी। नेपाल के उद्योग वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री भंडारी ने शुक्रवार को काठमांडो में भारतीय राजदूत श्रीवास्तव से मुलाकात की। राजदूत ने उन्हें मंत्री बनने की बधाई दी। भंडारी ने झूलाघाट में भारत-नेपाल को जोड़ने वाले झूलापुल के साथ ही मोटर पुल बनाने पर चर्चा की।भंडारी ने भारतीयों की ओर से नेपाल में उद्योग लगाने की व्यवस्था सरल बनाने पर भी चर्चा की। भंडारी ने कहा कि झूलाघाट में मोटर पुल बनाने से दोनों देशों का व्यापार बढ़ेगा और पर्यटन के क्षेत्र में भी दोनों देशों को फायदा होगा। बैतड़ी के साथ प्रदेश नंबर सात सुदूर पश्चिम प्रदेश के पहाड़ों पर खनिजों की अधिकता से उद्योगों की संभावना है। बैतड़ी के साथ अन्य पहाड़ी जिलों में फास्फोरस और चुना युक्त पहाड़ है जिससे सीमेंट फैक्टरी लगने पर युवाओं को रोजगार और देश का विकास होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pithoragarh News: झूलाघाट में मोटर पुल बनाने की कवायद #Meeting #Pithoragarh #Uttrakhand #Kumaon #MotorBridgeConnectingIndia-Nepal #SubahSamachar