Noida News: बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले
नोएडा (संवाद)। सेक्टर-50 स्थित रामाज्ञा स्कूल में चल रहे रामाज्ञा एथेना इंटर-स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट-2025 के दूसरे दिन अंडर-14 बॉयज कैटेगरी में रोमांचक मुकाबले हुए। बुधवार को विभिन्न स्कूलों की टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह बनाई।राउंड-1 में लोटस वैली (एक्सटेंशन) ने रामाज्ञा (एक्सटेंशन) को 12-06 से हराया। भारती पब्लिक स्कूल ने एसवीएम गांधी नगर को 46-38 से मात दी। विश्व भारती (नोएडा) ने जेबीएम को 23-09 से और मयूर स्कूल ने जयपुरिया गाजियाबाद को 21-05 से आसानी से हराया। जेनेसिस ग्लोबल ने डीपीएस ग्रेटर नोएडा पर 10-06 से जीत दर्ज की।वहीं, राउंड-2 में भी भारती पब्लिक स्कूल ने लोटस वैली एक्सटेंशन को हराते हुए अपनी लय कायम रखी। फादर एग्नेल (नोएडा) ने मजबूत डिफेंस और सटीक पासिंग के साथ जेनेसिस ग्लोबल को 11-07 से पराजित किया।स्पोर्ट्स एचओडी संदीप शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, टीमवर्क और फिटनेस को बढ़ावा देना है। अगले मुकाबले बृहस्पतिवार को होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:40 IST
Noida News: बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले #ExcitingMatchesOnTheSecondDayOfTheBasketballTournament #SubahSamachar
