UP: बांके बिहारी के दर्शन करने जाएंगी दीप्ति शर्मा, पूरा परिवार होगा साथ; भाई ने दी ये जानकारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के नगर आगमन की तैयारियां हो रही हैं। परिवार और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने बताया कि बहन के आगरा आने के बाद पूरा परिवार वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएगा। पूजा की तिथि दीप्ति के घर पहुंचने के बाद तय की जाएगी। सुमित शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड कप के बाद टीम की ज्यादातर खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट चुकी हैं। दीप्ति के कार्यक्रम और व्यस्तता की वजह से उनके आगमन में थोड़ी देरी हो रही है। फिलहाल वह 13 नवंबर को आगरा आ सकती हैं। विभिन्न खेल संस्थाएं और प्रशंसक स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं दीप्ति विश्वकप विजेता स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रविवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। उन्होंने भगवान महाकाल का अभिषेक-पूजन किया और भस्म आरती में शामिल हुईं। कई श्रद्धालुओं ने उन्हें पहचान लिया। दीप्ति से लोगों ने मुलाकात कर फोटो भी खिंचवाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 08:35 IST
UP: बांके बिहारी के दर्शन करने जाएंगी दीप्ति शर्मा, पूरा परिवार होगा साथ; भाई ने दी ये जानकारी #CityStates #Agra #UttarPradesh #DeeptiSharmaAgra #BankeBihariTemple #VrindavanVisit #IndianWomenCricketTeam #SumitSharma #MahakaleshwarTemple #WorldCupWinner #DeeptiSharmaArrival #दीप्तिशर्माआगरा #बांकेबिहारीमंदिर #SubahSamachar
