Prayagraj : 1.21 करोड़ के बकायेदार को 44 साल से तलाश रहा आबकारी विभाग, लापता लोचन सिंह के खिलाफ आरसी जारी
जिला प्रशासन प्रयागराज व कौशाम्बी में शराब की 28 दुकानों पर 1.21 करोड़ रुपये के बकायेदार को ढूंढ़ रहा है। बकायेदार को रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) यानी वसूली प्रमाणपत्र भी जारी किया गया है। इसके साथ ही स्टाम्प चोरी में 1.35 करोड़ के दो बकायेदारों को आरसी जारी किया गया है। प्रशासन ने अक्तूबर-2025 में विभिन्न विभागों में 49,44,77,461 रुपये के बकाये पर कुल 22,146 बकायेदारों को आरसी जारी किया। इनमें नौ बड़े बकायेदार भी शामिल हैं जिन पर करोड़ों बकाया है। इन्हीं में से एक लोचन सिंह भी है जिन्होंने 1981 में आबकारी विभाग से प्रयागराज व कौशाम्बी में शराब की 28 दुकानें ली थीं। इन पर लाइसेंस शुल्क का मूल व ब्याज मिलाकर अब कुल 1,21,57,222 रुपये बकाया हैं जबकि 1981 में यह तकरीबन 47 लाख रुपये के बकायेदार थे। आबकारी विभाग को अब लोचन सिंह नहीं मिल रहे हैं। मामला जिला प्रशासन के पास पहुंचा तो लोचन सिंह को आरसी जारी कर दिया गया। फिलहाल अब तक वसूली नहीं हो सकी है। इसी तरह स्टाम्प चोरी के दो मामलों में एक करोड़ 35 लाख 56 हजार 380 रुपये बकाये पर तहसील करछना के पंकज व यहीं की प्रीति पांडेय के नाम आरसी जारी किया गया है। पंचम स्थिलकॉम प्राइवेट लिमिटेड के पंकज पर 76,14,580 रुपये और प्रीति पांडेय पर 59,41,800 रुपये बकाया हैं। सबसे अधिक खाद्य एवं रसद विभाग का एक करोड़ 80 लाख 26 हजार 142 रुपये बकाया बारा तहसील के कमलभानु सिंह पर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 12:28 IST
Prayagraj : 1.21 करोड़ के बकायेदार को 44 साल से तलाश रहा आबकारी विभाग, लापता लोचन सिंह के खिलाफ आरसी जारी #CityStates #Prayagraj #AbkariVibhag #ExciseDepartment #RecoveryCertificate #SubahSamachar
