Noida News: निवेश का झांसा देकर पूर्व सैनिक भाइयों से हड़पे 40.70 लाख रुपये
निवेश का झांसा देकर पूर्व सैनिक भाइयों से हड़पे 40.70 लाख रुपये महिला समेत तीन लोगों पर आरोप, कोर्ट के आदेश पर फेज-वन थाने में मुकदमा दर्ज माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-2 में रियल एस्टेट का कारोबार करने के लिए कार्यालय खोलने वाले पूर्व सैनिक भाइयों से 40 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने महिला समेत तीन लोगों पर निवेश के नाम पर रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। फेज-वन थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के राहुल विहार निवासी अजय कुमार पांडेय ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में वह रियल एस्टेट के काम से जुड़े हैं। इस उद्देश्य से उन्होंने सेक्टर-2 में जेवर लैंड इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी पंजीकृत कराई। बड़े भाई आशीष कुमार पांडेय भी नौसेना से सेवानिवृत्त होकर रियल एस्टेट कारोबार में शामिल हैं। पीड़ित का कहना है कि बड़े भाई के माध्यम से उनका परिचय अनिल कुमार और अरुणा यादव से हुआ। दोनों आरोपी स्वयं को एक प्राइवेट कंपनी का संचालक बताते थे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके पास बड़ी संख्या में ग्राहक हैं। वह उन्हें लाभ प्राप्त करा सकते हैं। आरोपियों ने उन्हें ऑनलाइन व्यवसाय में साझेदार बनने और निवेश करने के लिए उकसाया। आरोपी अनिल कुमार ने शेयर दिलवाने के बहाने अरुणा यादव के बैंक खाते में सात लाख रुपये जमा कराए। इसके बाद आरोपियों ने विजय नामक व्यक्ति से मिलवाया। इसके बाद बालचंद नामक व्यक्ति के बैंक खाते से शिकायतकर्ता की कंपनी के बैंक खाते में 6.91 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। शिकायतकर्ता को झूठा आश्वासन दिलाया कि 21 लाख रुपये का कारोबार करा दिया। भविष्य में और भी लाभ होगा। इसके बाद आरोपियों ने अरुणा यादव के खाते में 10 लाख रुपये और जमा करा दिए। आरोप है कि धीरे-धीरे करके आरोपियों ने कुल 40 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर आरोपियों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। वहीं अब इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फेज-1 थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:15 IST
Noida News: निवेश का झांसा देकर पूर्व सैनिक भाइयों से हड़पे 40.70 लाख रुपये #Ex-servicemenBrothersDupedOfRs40.70LakhOnPretextOfInvestment #SubahSamachar
