Noida News: आयुर्वेद से इलाज के लिए हर महीने 11 से 12 हजार मरीज पहुंच रहे डिस्पेंसरी
आयुर्वेद पद्धति से इलाज कराने वाले मरीज छह महीने में 20 फीसदी बढ़े, दादरी सबसे आगेमाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। जिले में आयुर्वेदिक इलाज पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। छह महीनों में 12 आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों की ओपीडी में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। हर महीने औसतन 11 से 12 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना काल के बाद लोगों का रुझान आयुर्वेद की ओर अधिक हुआ है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, दादरी स्थित डिस्पेंसरी में सबसे अधिक मरीज पहुंच रहे हैं, जबकि हाल ही में सेक्टर-39 स्थित महिला थाने परिसर में शुरू हुई नई डिस्पेंसरी में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां पर मरीजों के भर्ती होने की व्यवस्था भी है। पहले यह डिस्पेंसरी भंगेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट हो गई थी लेकिन अब इसको सेक्टर-39 में कर दिया गया है। पेट दर्द व अर्थराइटिस के अलावा एनीमिया के मरीज भी पहुंच रहे हैं।छह माह का मरीज आंकड़ाजनवरी- 12,160फरवरी- 11,398मार्च- 11,287अप्रैल- 11,869मई- 12,185जून- 10,808------------------------वर्जनगुणवत्तापूर्ण इलाज के कारण लोगों का भरोसा बढ़ा है जिससे आयुर्वेद ओपीडी में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मरीजों का इलाज हमारी प्राथमिकता है।-डॉ. राम निवास, क्षेत्रीय आयुर्वेद व यूनानी अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 20:56 IST
Noida News: आयुर्वेद से इलाज के लिए हर महीने 11 से 12 हजार मरीज पहुंच रहे डिस्पेंसरी #EveryMonth11To12ThousandPatientsAreReachingTheDispensaryForTreatmentThroughAyurveda #SubahSamachar