Champawat News: हर पशुपालक को बोनस दिलाने की उम्मीद जगी

चंपावत। दुग्ध संघ परिसर में शनिवार को बोर्ड बैठक में सभी पशुपालकों को दुग्ध संघ की ओर से प्रोत्साहन राशि का लाभ देने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बताया गया कि वर्तमान में दुग्ध संघ की ओर से 7.5 वसा वाले दूध की आपूर्ति पर प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलता है। अब दुग्ध संघ की ओर से सभी दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा। दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्था की ओर से कुछ समय पहले चलाई गई नई चार योजनाओं की समीक्षा की गई। दुधारू पशुओं की मृत्यु पर पशुपालकों को 10 से 15 हजार रुपये का प्रोत्साहन पशु विकास कोष से देने, फील्ड कर्मचारियों का वेतन 1400 से बढ़ाकर 2000 करने, नियमित कर्मचारियों का डीए 164 प्रतिशत से बढ़ाकर 212 करने सहित सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी के संचालन में हुई बैठक में उपाध्यक्ष मोहन चंद्र पाटनी, कृष्णा जोशी, अमर सिंह कोटियाल, लक्ष्मण सिंह, प्रकाश सिंह बोहरा, जीवंती देवी, मंजू मनराल, विमला देवी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Champawat News: हर पशुपालक को बोनस दिलाने की उम्मीद जगी #BoardMeeting #Uttrakhand #Champwat #Kumaon #MilkUnion #SubahSamachar