Lucknow News: एवरेडी कंपनी के कर्मी की हत्या, पिता बोले- जिस महिला से संबंध थे, उसी ने मार दिया
राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना शिवम ग्रीन सिटी सलारगंज जुग्गौर की है। यहां नरेंद्र सिंह के बेटे सूर्य प्रताप सिंह की हत्या हुई है। वह एवरेडी कंपनी में नौकरी करता था। पिता ने बताया कि रत्ना देवी नाम की महिला से बेटे के संबंध थे। सूर्य प्रताप जब 22 वर्ष का था, तब से वह रत्ना की बेटियों अनुष्का (18) और जान्हवी सिंह (15) को ट्यूशन पढ़ाने जाता था। पिता ने बताया कि रत्ना ने बेटियों के साथ मिलकर गला दबाकर मेरे बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने उन्हें बताया, तब उन्हें बेटे की हत्या की जानकारी हो सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 11:11 IST
Lucknow News: एवरेडी कंपनी के कर्मी की हत्या, पिता बोले- जिस महिला से संबंध थे, उसी ने मार दिया #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #SubahSamachar
