हौसले को सलाम: घुटने की दो इंजरी भी नहीं रोक पाई ब्यूटी चौहान की रफ्तार, जीते पदक; काम आया ये टिप्स
Sports News: गांव की पगडंडियों पर दौड़कर स्कूल जाने वाली गाजीपुर के बड़हरा टूर्ना निवासी ब्यूटी चौहान पिछले पांच साल में चार राष्ट्रीय और 13 प्रादेशिक मुकाबले में खेल चुकी हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर 2 बार और प्रादेशिक में पांच बार पदक जीत चुकी हैं। खेलने के दौरान दो बार घुटने में इंजरी के कारण करीब डेढ़ साल तक खेल से दूर रहीं। इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। फिलहाल, वह सिगरा क्षेत्र में किराये के रूम में रहकर खेल प्रतियोगिता की तैयारी करती हैं। सिगरा स्टेडियम के एथलेटिक्स कोच चंद्रभान यादव ने बताया कि एक खिलाड़ी के लिए इंजरी सबसे बड़ी समस्या होती है। अपने हौसलों से इससे पार पाकर खिलाड़ी आगे की राह बनाता है। उन्होंने बताया कि ब्यूटी चौहान हर रोज सिगरा स्टेडियम में छह घंटे अभ्यास करतीं है। वह एथलेटिक्स में तीन और पांच किमी स्पर्धा की खिलाड़ी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 23:12 IST
हौसले को सलाम: घुटने की दो इंजरी भी नहीं रोक पाई ब्यूटी चौहान की रफ्तार, जीते पदक; काम आया ये टिप्स #CityStates #Varanasi #Athletics #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar