Kullu News: दो माह बाद भी नहीं बना बाढ़ में बहा फोरलेन बाईपास
मनाली। आपदा के बाद दो माह बीत गए हैं और स्थिति सामान्य होने लगी है लेकिन मनाली शहर का फोरलेन बाईपास अभी भी बंद है। लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क अभी नहीं बन पाई है। इससे पुराने हाईवे पर जाम की स्थिति बन रही है। एनएचएआई ने अब तीन दिन के भीतर इस सड़क को अस्थायी तौर पर यातायात के लिए खोलने की बात की है। आपदा के दो माह बाद भी वोल्वो बस स्टैंड से भूतनाथ मंदिर तक की सड़क यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई है। यातायात पुराने नेशनल हाईवे (वाया नागरिक अस्पताल) पर चल रहा है जिससे जाम की समस्या पैदा हो रही है। एनएचएआई के धीमी रफ्तार से चल रहे कार्य के कारण पर्यटन कारोबारियों में रोष है।25 और 26 अगस्त को ब्यास नदी में आई बाढ़ से फोरलेन सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया था। भूतनाथ मंदिर से वोल्वो बस स्टैंड तक तीन जगह सड़क का नामोनिशान मिट गया। सड़क को बनाने का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। सड़क के दोनों छोर मिला दिए हैं लेकिन वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश ठाकुर का कहना है कि अधिक समय लगने के कारण पर्यटन कारोबारियों, आम जनता और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि फिलहाल सड़क वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं है। दो-तीन दिन में सड़क तैयार होने की संभावना है। एनएचएआई के परियोजना अधिकारी वरुण चारी ने बताया कि सड़क का कार्य अंतिम दौर में है। तीन दिन में यह सड़क अस्थायी तौर पर यातायात के लिए खोल दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 23:28 IST
Kullu News: दो माह बाद भी नहीं बना बाढ़ में बहा फोरलेन बाईपास #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
