Kullu News: पहाड़ी से हुआ भूस्खलन, साढ़े 11 घंटे बंद रही राणाबाग-लोट सड़क
कुल्लू। जिले की रघुपुर घाटी के राणाबाग के पास पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। इस कारण राणाबाग-बालू-लोट सड़क साढ़े 11 घंटे तक अवरुद्ध रही। ऐसे में यहां रघुपुर क्षेत्र से दूध की सप्लाई लेकर जा रही गाड़ियों के साथ कई वाहन घंटों तक फंस रहे और लोगों को परेशान होना पड़ा। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 12:00 बजे राणाबाग के पास कांडीबाग की तरफ जाने वाली सड़क पर एक पहाड़ी दरक गई और बड़ी-कड़ी चट्टानें सड़क पर गिर गईं। ऐसे में रघुपुर घाटी के दूध की गाड़ियों के साथ कई अन्य वाहन चार से पांच घंटे तक फंसे रहे। कई भाजपा कार्यकर्ता भी यहां घंटों फंस रहे, उन्हें खेगसू में आयोजित भाजपा की परिचय बैठक में शामिल होने जाना था। हवा सिंह, टेक सिंह व बेली राम ने कहा कि गनीमत रही राणाबाग-बालू-लोट सड़क पर दरकी पहाड़ी से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सोमवार रात 12 बजे से बंद हुआ मार्ग मंगलवार सुबह लगभग 11:30 बजे बहाल हुआ। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मनीष कुमार ने कहा कि राणाबाग के पास पहाड़ी दरकने की सूचना मिली थी। इसके बाद मशीनरी मौके केलिए भेजकर सड़क को बहाल किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 23:33 IST
Kullu News: पहाड़ी से हुआ भूस्खलन, साढ़े 11 घंटे बंद रही राणाबाग-लोट सड़क #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
