Hamirpur (Himachal) News: दो दशक बाद भी नहीं सुधरे खेल मैदान के हालात
बड़सर (हमीरपुर)। दो दशक बाद भी बड़सर महाविद्यालय में खेल मैदान का मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है। उबड़ खाबड़ मैदान में खिलाड़ियों को खेल अभ्यास करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरम्मत कार्य को लेकर महाविद्यालय प्रशासन और शिक्षा विभाग मूकदर्शक बना है। हालांकि मैदान को समतल करवाया गया है, यहां सिर्फ बैडमिंटन कोर्ट ही बन पाया है। अन्य किसी भी तरह से खेल के लिए मैदान को विकसित नहीं किया गया है। बीते वर्ष महाविद्यालय प्रशासन ने 1.50 लाख रुपये की लागत से मैदान का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करवाया था लेकिन मैदान में खिलाड़ियों को केवल बैडमिंटन कोर्ट की ही सुविधा मिल पाई है। महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों साहिल, पंकज, सोनिया, ज्योति, अंकुश, नितेश आदि ने कहा कि मैदान में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए सिंथेटिक ट्रैक होना चाहिए लेकिन आज तक नहीं बन पाया है। ऐसे में खिलाड़ियों को खेल अभ्यास करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 19:08 IST
Hamirpur (Himachal) News: दो दशक बाद भी नहीं सुधरे खेल मैदान के हालात #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar