Hamirpur (Himachal) News: ढाई साल बाद भी दिव्यांग बच्चों को नहीं मिला शिक्षक
हमीरपुर। मूक-बधिर स्कूल में ढाई साल से शिक्षक का पद रिक्त है। हालात ऐसे हैं कि दिव्यांग विद्यार्थी घर से ही पढ़ाई करने को मजबूर हैं। पीएमश्री शहीद कैप्टन मृृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में जिला का प्रथम मूक-बधिर स्कूल संचालित है। मूक बधिर स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए पिछले ढाई वर्ष एक भी शिक्षक नहीं है। इस कारण स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल में आठ दिव्यांग विद्यार्थी दाखिल हैं। जिन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 2017 से एक टीजीटी अध्यापक की नियुक्ति भी की थी लेकिन ढाई साल पहले स्कूल में अनुबंध के आधार शिक्षक का तबादला हो गया था। जिसके उपरांत अभी तक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए किसी भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है। जिससे दिव्यांग विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वर्तमान में सभी बच्चों के साथ दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवा रहे हैं। दूसरी ओर कुछेक दिव्यांग विद्यार्थी मानसिक रूप से कमजोर हैं। जिन्हें सामान्य तरीके से पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है। स्कूल में रिक्त शिक्षक के पद के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है। स्कूल में अभी तक शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो पाई है। स्कूल में आठ दिव्यांग विद्यार्थी दाखिल हैं। जिन्हें शिक्षक पढ़ाई करवा रहे हैं।- मुश्ताक मोहम्मद, प्रधानाचार्य, बाल स्कूल हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 17:12 IST
Hamirpur (Himachal) News: ढाई साल बाद भी दिव्यांग बच्चों को नहीं मिला शिक्षक #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar