Firozabad News: नईम हत्याकांड में 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में मजदूरी करने वाले युवक की हत्या के मामले में चार दिन बाद भी केस दर्ज नहीं हुआ है। मृतक परिजन ने अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस अब चौकीदार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करेगी। शंकरपुरी निवासी नईम (40) का एक जनवरी को मलिखानपुर रोड़ स्थित पवन भट्टा के समीप खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। शिनाख्त होने पर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। घटना को हुए 72 घंटे का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक मृतक के परिजन ने थाने में तहरीर नहीं दी है। पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। उधर पुलिस घटना के बाद से ही घटना के खुलासा के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर न मिलने पर चौकीदार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस हत्याकांड के खुलासे के नजदीक पहुंच गई है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: नईम हत्याकांड में 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली # #Crime #Murder #Shikohabad #FirozabadNews #SubahSamachar