Etawah: हाइटेंशन तार की चपेट में आकर जिंदा जला युवक, बाइक भी जलकर राख…परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
इटावा जिले में 11 हजार की सड़क पर टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर फेरी लगाने वाला युवक जिला जल गया। उसकी मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। हादसे में बाइक भी पूरी तरह जल गई है। जानकारी के अनुसार, तस्मीन खां (32) निवासी मुगलपुरा थाना चौबिया बिस्कुट, नमकीन बाइक से फेरी करके बेचता था। इसी की आय अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार सुबह वह बनीहरदू गांव में फेरी के लिए गया था। लौटते वक्त गांव के बाहर सड़क पर 11 हजार लाइन का हाईटेंशन का तार सड़क पर टूटकर पड़ा था। इसकी चपेट में तस्मीन आ गया। चिंगारी से बाइक में आग लगी और इसकी चपेट में तस्मीन भी आ गया। वह जिंदा जल गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण आए, लेकिन तब तक युवक मौत हो गई थी। बाइक भी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 12:09 IST
Etawah: हाइटेंशन तार की चपेट में आकर जिंदा जला युवक, बाइक भी जलकर राख…परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल #CityStates #Kanpur #Etawah #EtawahNews #EtawahCrimeNews #SubahSamachar