Etawah: शेरनी जया व आशी आपस में भिड़ीं, दोनों घायल, सफारी प्रशासन परेशान
इटावा सफारी पार्क में के ब्रीडिंग सेंटर के क्राल (बाड़ा) में रह रही शेरनी जया और आशी खेलते समय आपस में भिड़ गईं। इससे जया के पिछले पैर में चोट आई है। इसके चलते उसे तेज बुखार भी आ रहा है। सफारी के डाॅक्टर लगातार जया के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं और उसका इलाज चल रहा है। बेहतर इलाज के बाद भी जया के स्वास्थ्य में विशेष सुधार नहीं है। सफारी पार्क के डायरेक्टर डॉ. अनिल पटेल ने बताया कि सफारी की शेरनी नीरजा ने डेढ़ शाल पहले जया और आशी को जन्म दिया था। नीरजा ने दोनों मादा शावकों को दूध पिलाना बंद कर दिया था। इस पर उन दोनों को ब्रीड़िंग सेंटर में एक ही क्राल में हेंड केयरिंग पर रखा गया था। तब से दोनों बहन शेरनी एक ही बाड़े में रह रही थीं। तीन नवंबर को खेलते-खेलते दोनों आपस में भिड़ गईं। जब तक कीपर को कुछ पता चलता तब तक आपस में भिड़ीं दोनों शेरनी जख्मी हो चुकी थीं। इस भिड़ंत में शेरनी आशी के पिछले पैर पर हमला कर जख्मी कर दिया। इस भिड़ंत में आशी के भी नाखून में चोट आई है। दोनों शेरनी का सफारी के वन्यजीव चिकित्सक इलाज कर रहे हैं। लगातार इलाज के बाद भी शेरनी जया को पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार आ रहा है, जबकि उसकी चोट पूरी तरह ठीक हो चुकी है। लगातार बुखार आने से जया का एंटीबायोटिक सेंसिटिव टेस्ट भी कराया गया है और उसी आधार पर एंटीबायोटिक दिए जा रहे है, लेकिन इसके बाद भी उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश के अन्य प्राणि उद्यानों व संस्थानों में कार्यरत विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सकों से जया के उपचार को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 20:01 IST
Etawah: शेरनी जया व आशी आपस में भिड़ीं, दोनों घायल, सफारी प्रशासन परेशान #CityStates #Etawah #Kanpur #EtawahNews #UpNews #SubahSamachar
