Kannauj News: इटावा ने लखनऊ को 22 रनों से हराया

कन्नौज। शहर बोर्डिंग मैदान में चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में इटावा और लखनऊ के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। इसमें इटावा ने लखनऊ को 22 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच इटावा के बल्लेबाज दीपांशु को मिला। बोर्डिंग ग्राउंड में चल रहे स्वर्गीय ओम प्रकाश पाठक राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शौर्य क्लब इटावा और लखनऊ का टॉस तहसीलदार अश्वनी वर्मा ने कराया। इटावा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 30 ओवरों में 201 रन बनाए। इसमें दीपांशु ने 95, अभिषेक ने 35 रन, नवनीत कुमार ने 15 रन रन बनाए। जमशेद आलम ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा मिलन यादव ने दो विकेट, हर्ष सिंह, दीपराज निगम और आतिफ आलम ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम निर्धारित 30 ओवरों में 180 रन ही बना सकी। इसमें बल्लेबाज शिवम पांडे ने 41 रन का योगदान किया। बल्लेबाज क्रितुराज सिंह 33 रन, अजीत वर्मा 23 रन, मुब्बसिर ने 31 रन बनाए। शौर्य क्लब इटावा के गेंदबाज विजय यादव ने दो विकेट, रघु शर्मा ने दो विकेट, नवनीत, अभय और हर्षित ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इत्र कारोबारी आशीष पांडे ने दीपांशु को दिया। इस मौके पर कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य के रूप में संजय सामवेदी, पवन त्रिवेदी, आनंद मिश्रा, ममतेश तिवारी, अब्दुल मलिक, ओसामा फारूकी, सजल सिंह और पारस दुबे मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: इटावा ने लखनऊ को 22 रनों से हराया #Prize #Cricket #Tournament #Win #Lucknow #SubahSamachar