Etawah: भाई की बरात लेकर पहुंचे सपा मुखिया, जयमाल डालते ही तालियों से गूंजा पंडाल…मंच पर पूरा यादव कुनबा

इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव का विवाह समारोह मंगलवार को सैफई में हर्षोल्लास के साथ हुआ। जयमाल डालते ही समारोह स्थल का पंडाल परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद अपने भाई की बरात लेकर वीवीआईपी मंच पर पहुंचे। मंच पर सपा के संरक्षक शिवपाल सिंह यादव, प्रो. रामगोपाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव समेत पूरा परिवार उपस्थित रहा। सुरक्षा कारणों से, मंच से 50 फीट की दूरी तक सभी सामान्य लोगों के जाने पर रोक लगाई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 13:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah: भाई की बरात लेकर पहुंचे सपा मुखिया, जयमाल डालते ही तालियों से गूंजा पंडाल…मंच पर पूरा यादव कुनबा #CityStates #Kanpur #Etawah #UttarPradesh #EtawahNews #AkhileshYadav #SamajwadiParty #AryanYadavWedding #SubahSamachar