Etah News: इंस्पायर अवार्ड योजना, मंडल में फहरा एटा का परचम

एटा। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में एटा के मेधावियों ने प्रतिभा का परचम फहराया है। प्रदेश से जारी सूची में एटा के विद्यार्थियों के 17 मॉडल के आइडिया चयनित किए हैं। जो अलीगढ़ मंडल में सर्वाधिक हैं। अलीगढ़ जिले में 14, हाथरस से 10 तथा कासगंज से तीन आइडिया चयनित हुए हैं। चयनित विद्यार्थियों को मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।योजना के तहत वर्ष 2022- 23 के लिए सभी जिलों के छात्र-छात्राओं से उनके मॉडल के आइडिया के आधार पर आवेदन मांगे गए थे। विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 901 आइडिया का चयन किया है। विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक देवेश कुमार ने बताया कि अब इन छात्र-छात्राओं को मंत्रालय की ओर से उनके खातों में धनराशि भेजी जाएगी। जिससे वह अपने मॉडल का निर्माण कर सकेंगे।राजकीय विद्यालय रह गए फिसड्डीयोजना में राजकीय विद्यालय फिसड्डी रह गए। चयनित 17 आइडिया में सीबीएसई बोर्ड के 11, सहायता प्राप्त विद्यालयों के 2 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 4 आइडिया शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: इंस्पायर अवार्ड योजना, मंडल में फहरा एटा का परचम # #EtahNews #InspireAward #Eta'sFlagHoistedInTheInspireAwardScheme #Mandal #SubahSamachar