UP News: ब्रेकर पर उछली और सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई अर्टिगा, उतरकर भागे लोग; एक घंटे बाधित रहा रूट
यूपी के अमेठी में शनिवार देर रात सहजीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अर्टिगा गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और फंस गई। जानकारी हुई तो रेलवे प्रशासन को अमेठी–प्रतापगढ़ रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा। करीब एक घंटे तक बाद उसे हटाया गया, तब अप व डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन शुरू हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमेठी की ओर से जा रही अर्टिगा स्पीड ब्रेकर से उछली और पटरियों पर पहुंच गई। कार सवार लोग वाहन छोड़कर बाहर चले गए। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी रेल अधिकारियों और पुलिस को दी। सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस पहुंची। कार ट्रैक के बीच फंसी होने से राहत कार्य में समय लगा। टीमों ने संयुक्त प्रयास से वाहन को हटवाया। इसके बाद लाइन को सुरक्षित किया। इस दौरान ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। मिश्रौली स्टेशन मास्टर केपी मीणा ने बताया कि रात 9:50 पर कार सहजीपुर फाटक के पास पटरियों पर आ गई थी। इससे दोनों लाइनें प्रभावित हुईं। मिश्रौली स्टेशन पर कानपुर–प्रतापगढ़ इंटरसिटी को रोकना पड़ा। यह करीब डेढ़ घंटे स्टेशन पर खड़ी रही। इसी तरह अंतू स्टेशन पर आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस करीब 50 मिनट तक रुकी रही। कुल दो ट्रेनें बाधित रहीं। रात 11:18 पर जीआरपी की मौजूदगी में कार को ट्रैक से हटाया गया। लाइन साफ होने के बाद दोनों ट्रेनें अपने तय मार्ग पर रवाना हुईं। पुलिस कार मालिक का पता लगाने में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:56 IST
UP News: ब्रेकर पर उछली और सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई अर्टिगा, उतरकर भागे लोग; एक घंटे बाधित रहा रूट #CityStates #Amethi #Lucknow #UttarPradesh #AmethiRailwayTrack #SahjipurCrossing #ErtigaCarAccident #SubahSamachar
