Rewari News: पीपीपी में गलती सुधार बनी आफत, वेबसाइट पर धीमी गति हो रहा काम, लोग परेशान

रेवाड़ी। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में गलतियों को ठीक करवाने के लिए प्रशासन की ओर शनिवार को बावल व कोसली में लगाया गया शिविर लोगों के लिए आफत बन गया। बावल में साइट नहीं चलने के कारण 5 से 10 किलोमीटर से आए लोगों को परेशान होकर लौटना पड़ा। वहीं कोसली में पोर्टल धीरे चलने के कारण लोगों को घंटों तक लाइनों में खड़े रहना पड़ा, जिसमें बुजुर्ग व महिलाएं भी शामिल थीं। दो दिन लगाने वाले शिविर के पहले दिन ही प्रशासन की तरफ से अव्यवस्था रही। प्रशासन ने बूथ स्तर पर कैंप लगाने का दावा किया था, लेकिन जिले भर में महज चुनिंदा जगहों पर ही कैंप लगाए गए। इसके चलते दिन भर पीपीपी में गलतियां ठीक करवाने के लिए लोग भटकते रहे।सरकार के आदेशानुसार परिवार पहचान पत्र में आय व अन्य त्रुटियों को ठीक कराने के लिए खंड स्तर पर शनिवार एवं रविवार को पीपीपी शिविरों का आयोजन किया जाना था। पहले दिन शनिवार को बावल व कोसली में शिविर में आए लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कोसली के समीप गांव सुधरवाना निवासी सुशीला व कालू, टूमना निवासी वेदप्रकाश, मलेशियावास निवासी जगत सिंह, गुड़ियानी निवासी कैलाश देवी आदि ने बताया कि वे पिछले 2 महीनों से पीपीपी में आय ठीक कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सही तरीके से बात ही नहीं करता है। शिविर में आय ठीक कराने आए थे, लेकिन सुबह से ही साइट बहुत धीरे चल रही है, जिससे उनके घंटों तक लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है। उसके बाद भी उनकी आय ठीक नहीं हुई है। पीपीपी में संशोधन करने से किया इंकारलोगों ने बताया कि शिविर में पीपीपी ठीक कराने के लिए आए थे, लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि आय ठीक नहीं कर रहे हैं। शिविर में केवल दिव्यांग प्रमणपत्र अपलोड किए गए है। लोगों ने बताया कि 55 साल की अधिक आयु वाले लोगों की पीपीपी में आय ठीक की गई है। कोसली में कॉमन सर्विस सेंटर प्रबंधक ने बताया कि शिविर 3 दिन तक चलेगा, लेकिन पहले दिन नेट की समस्या होने की वजह से कार्य बाधित रहा। जल्द ही दुरुस्त कर लोगों की पीपीपी की समस्या का निदान किया जाएगा। पीपीपी में आय पांच लाख दर्शाई गई, जबकि मैं खेती का काम करता हूं। मेरी मां विधवा पेंशन ले रही हैं, लेकिन पहचान पत्र में सेवानिवृत्त कर्मचारी दिखाई गई है। इसे ठीक कराने के लिए शिविर में पहुंचा था, लेकिन यहां साइट ही नहीं चल रही है। इसलिए लौटना पड़ रहा है।-रामफल, रणसी माजरी----मजदूरी कर अपना पालना पोषण कर रहे हैं, लेकिन पीपीपी में आय पांच लाख दिखाई गई है। इसे ठीक कराने के लिए कई दिनों से चक्कर काट रही हूं। आज बावल में आयोजित शिविर में आई थी लेकिन यहां पोर्टल ही नहीं चल रहा है।-अनिता, सांजरपुर----- खेती करता हूं, लेकिन पीपीपी में आय पांच लाख से अधिक दिखाई गई है। बावल के शिविर में आय ठीक कराने आया था, लेकिन यहां पोर्टल ही नहीं चल रहा है। इसलिए लौटना पड़ा।-ब्रह्मप्रकाश, प्रागपुरा-------पीपीपी में आय को ठीक करने के लिए बावल की नगर पालिका में लगाए गए शिविर में सुबह से साइट नहीं चल रही है। करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर से आने वाले लोग परेशान हो लौट रहे हैं। सरकार लोगों के साथ मजाक कर रही है।-रमेश, पार्षदकैंप के दौरान नए परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार का मौका दिया जा रहा है। जो परिवार अभी तक परिवार पहचान पत्र में पंजीकृत नहीं हुए हैं वे इन कैंप में आकर अपने आप को पंजीकृत करवा सकते हैं।-स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल, अतिरिक्त उपायुक्त

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rewadi Ppp



Rewari News: पीपीपी में गलती सुधार बनी आफत, वेबसाइट पर धीमी गति हो रहा काम, लोग परेशान #Rewadi #Ppp #SubahSamachar