धमतरी: प्रदेश के कई जिलों में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने मारा छापा, भूपेश बघेल बोले- डराने का चल रहा काम

धमतरी सहित राज्य में कई जगहों पर ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है,जिसको लेकर धमतरी पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये लोगो को डराने धमकाने और पैसा वसूली का काम चल रहा है। बता दें कि रविवार की सुबह धमतरी में EOW और ACB की टीम पहुचने से हड़कंप मच गया था।टीम ने शहर के महालक्ष्मी ग्रीन्स निवासी पूर्व विधायक जया बेन दोषी के पोता रियल स्टेट कारोबारी केतन दोषी के घर पहुंची थी। टीम में करीब 10 अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।जो घर अंदर घंटो जांच पड़ताल और पूछताछ कर चली गई।बताया जा रहा है कि डीएमएफ घोटाले से जुड़े मामले को लेकर EOW और ACB की टीम ने छापा मारा था।वही मितानिन सम्मान कार्यक्रम में धमतरी पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की EOW और ACB द्वारा लोगों को फर्जी तरीके से फंसाने का काम चल रहा है और ये भाजपा के नेताओं के घर नही जाते ये किससे वसूली करना है उसके घर खोज खोज कर जा रहे है।इसके साथ ही एसआईआर और धान खरीदी पोर्टल के सर्वर डाउन को लेकर भी सवाल उठाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धमतरी: प्रदेश के कई जिलों में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने मारा छापा, भूपेश बघेल बोले- डराने का चल रहा काम #CityStates #Dhamtari #DhamtariNews #DhamtariTodayNews #DhamtariNewsToday #SubahSamachar