Pauri News: समय से मानदेय न मिलने से भड़के पर्यावरण मित्र, किया कार्यबहिष्कार

पौड़ी। समय से मानदेय न मिलने पर आउटसोर्स से तैनात पर्यावरण मित्र भड़क गए। उन्होंने मंगलवार को नाराजगी जताते हुए कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार घाघट व नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका पौड़ी में आउटसोर्स के माध्यम से तैनात पर्यावरण मित्रों को समय से मानदेय नहीं मिल रहा है। पूर्व में उनका मानदेय 15 से 20 तारीख तक मिलता था, लेकिन अब मानदेय मिलने में देरी हो रही है। इस वजह उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में संघ के पदाधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर मामले में आउटसोर्स कर्मचारियों को समय से वेतन दिलाने की मांग की। दोपहर बाद पर्यावरण मित्रों से कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया। उनका कहना है जबकि संबंधित आउसोर्स एजेंसी के संचालक की निविदा को निरस्त नहीं किया जाता, तब तक उनका कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। वहीं पालिकाध्यक्ष हिमानी ने बताया कि मामले को दिखवाया जा रहा है, समस्याओं को जल्द निस्तारण किया जाएगा। कार्यबहिष्कार करने वालों में राजीव, विजेंद्र राहुल टॉक, संजय, संजीव आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: समय से मानदेय न मिलने से भड़के पर्यावरण मित्र, किया कार्यबहिष्कार #EnvironmentalFriendsGotAngryDueToNotGettingTheirHonorariumOnTimeAndBoycottedWork #SubahSamachar