Indore News: खजराना मंदिर में रात 11 बजे बाद नहीं मिलेगी एंट्री, बड़े होटलो में डीजे धमाल

नए साल के जश्न में हुंड़दंग न हो, इसलिए चौराहों पर पुलिस भी तैनात रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के वाहनों की हवा निकल सकती है तो दोपहिया पर तीन लोगों को बैठाकर चलाने पर चालान भी बन सकता है। सभी थाना प्रभारियों को अपने इलाकों में गश्त करने को कहा गया है। कहा क्या होगा -सयाजी होटल डीजे पार्टी होगी। जिसकी कपल एंट्री पांच हजार रुपये रखी गई है। -एक इवेंट कंपनी ने पातालपानी में जंगल म्यूजिक इवेंट आर्गेनाइज किया है। -होटल रेड मेपल पर म्यूजिक का एक प्रोग्राम है। जिसमें मुबंई की सिंगर है। -ग्रांड ओमेनी गार्डन में जलसा 2023का आयोजन रखा गया है। इसमें हिन्दी और पंजाबी पॉप गाने गाए जाएंगे। खजराना में रात को विशेष आरती खजराना गणेश मंदिर में रात 12बजे विशेष आरती होगी। मंदिर में रात 11बजे प्रवेश बंद हो जाएगा। आरती के बाद मंदिर बंद होगा और एक जनवरी को सुबह पांच बजे मंदिर खुल जाएगा। मंदिर प्रबंध समिति को उम्मीद है कि दो लाख से ज्यादा लोग मंदिर में दर्शन के लिए आ सकते है। इसे देखते हुए दर्शन व्यवस्था बदली गई है। गृर्भगृह में भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा और चलित दर्शन होंगे। रणजीत हनुमान मंदिर में रात को हनुमान चालीसा का पाठ होगा। मंदिर में रात 12बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे। एक जनवरी को सुबह पांच बजे दर्शन होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 12:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: खजराना मंदिर में रात 11 बजे बाद नहीं मिलेगी एंट्री, बड़े होटलो में डीजे धमाल #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindi #SubahSamachar